Platinum Jubilee Closing Ceremony
St. Mary's English High School का Platinum Jubilee समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम का उद्घाटन आर्च विशप डा फेलिक्स टोपो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने इस समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में अपने विचार व्यक्त किये और विद्यालय को उसकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस स्कूल की शहर में एक खास पहचान है। यहाँ मानवीय मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर कई अवकाश प्राप्त शिक्षक_शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 937 छात्र छात्राओं ने मंच पर अपनी कला का सबको प्रभावित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में चाणक्य चौधरी उपाध्यक्ष कारपोरेट मामले टाटा स्टील तथा एजाज़ अनवर भू अर्जन अधिकारी मौजूद रहे। फादर सी आर प्रभु फादर डेविड विन्सेन्ट फादर एडवर्ड साल्डाना फादर एलेक्स सिस्टर रश्मि सहित कई प्रमुख और गणमान्य लोग उपस्थित थे।